(रामजियावन गुप्ता)
—- कुंडाडीह , नधिरा , बभनी, रायकालोनी के सबस्टेशन से जुड़े गाँवो के जर्जर तार पोल बने शोपीस

बीजपुर (सोनभद्र)पिपरी पावर हाउस से आने वाली 33 हजार की जर्जर एचटी लाइन में फाल्ट आ जाने से पिछले चार दिन से म्योरपुर, बभनी , नधिरा , रायकालोनी सबस्टेशन से जुड़े सैकड़ों गाँव की बिजली फिर बन्द पड़ी है। मार्च महीने में यह दूसरी बार है जब चार दिन से खराब मौसम के कारण बिजली बंद है। इसके पहले भी होली के पहले छः दिनों तक बिजली गायब थी । बिभागीय उदासीनता के कारण महीने में 10 दिन तक बिजली गायब रहने के पीछे विभाग जहाँ हवा पानी का तर्क देता है वहीं उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा जर्जर उपकरण से विधुत आपूर्ति अभिशाप बना हुआ है। सैकड़ों गाँवो को रौशन करने के नाम पर लगाएं गए हजारों जर्जर पोल, तार और अन्य उपकरण शोपीस बने हुए है। विभाग के उच्चाधिकारियों को छोड़ लाइनमैन स्तर के कर्मचारी जर्जर व्यवस्था से तंग आ गए हैं। नाम न छापने की शर्त पर लोग कहते है कि आएदिन फाल्ट के कारण दर्जनों पोल पर रात दिन चढ़ते है खराब मौसम हो या अच्छा लेकिन झेलना लाइनमैन को होता है आरोप है कि जर्जर व्यवस्था को ठीक करने में कई बार लाइनमैनों को जान तक गवानी पड़ी है बावजूद जर्जर व्यवस्था से निजात नही मिल रहा। आएदिन बिजली के फाल्ट से महीने में मात्र 15 से 20 दिन ही जपभोक्ताओ को बिजली मिल पाती है जब कि गाँवो में सैकड़ों उपभोक्ताओं के यहां मीटर तक नही लगाए गए हैं बिल मनमानी भेज कर बिल सुधार के नाम पर आर्थिक शोषण किया जाता है। इसबाबत जेई महेश कुमार ने बताया कि प्रयास जारी है सम्भवतः रात तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal