बसपा कार्यकर्ताओ द्वारा काशीराम की जयंती मनाई गई

सोनभद्र(सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पाण्डेय) आज 15 मार्च रविवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे जिला कार्यालय रावर्टसगंज सोनभद्र पर कमलेश गोड़ जिलाध्यक्ष सोनभद्र की अध्यक्षता मे डी एस 4 ,बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम की जयंती व श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

मुख्य अतिथि बी सागर पूर्व जिलाध्यक्ष / सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी सागर ने कहा कि आज 15 मार्च 2020 को ,डी एस 4, बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब का 86 वां जन्म दिवस (जयंती )है। मसीहा कांशीराम साहब ने अपना सर्वत्र जीवन समाज के ऐसे लोगों के नैछार कर दिया जिन्हे सदियों से दबाया गया सताया गया हर अधिकार से वंचित रखा गया। ऐसे समाज केलिए मसीहा कांशीराम साहब ने कार्य किया।
धन्य हो कांशी राम साहब जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी को बनाकर सर्वसमाज को एकत्र करके देशभर मे भाईचारा पैदा करने कार्य किया ।
बी सागर ने कहा, कांशी राम साहब आपकी नेक कमाई। आपने सोती कोम जगाई।
बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का दूसरा नाम कांशीराम ,कांशी राम। बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान मे सभी वर्गों केलिए अधिकार दिया है लेकिन समाज का वह वर्ग जो शिक्षा स्वास्थ्य जल जंगल जमीन व हर अधिकार से वंचित है उसकी पहचान व संविधानिक अधिकार को बताने कार्य मसीहा कांशीराम ने किया ऐसे महापुरुष को कोटि कोटि नमन व श्रद्धांजलि अर्पित है।
सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए ।
बैठक मे — एड0 विरेन्द्र प्रधान, विरेन्द्र मौर्य अविनाश शुक्ला , रमेश पटेल, राज कुमार संघर्षी सत्य प्रकाश पंखा, रामचंद्र रत्ना, फूल मुहम्मद, बलवंत रंगीला अध्यक्ष विधानसभा रावर्टसगंज, डाॅ लोकपती पटेल ,प्रेमनाथ गौतम,अमन मौर्य, कन्हैयालाल आदिवासी राजेश धुसिया, जेपी भारती ,राजेश भारती, चन्द्रमणी पटेल भगवानदास भारती जितेन्द्र निषाद उमेश मौर्या, चन्द्रा भारती, सुभाष भारती ,एस एन खरवार ,महेश मौर्य,गणेश निगम ,मुन्ना भारती, राजन धरकार,बिन्दू भारती नागेन्द्र तिवारी धरमेश तिवारी जब्बार अली , लालबहादूर कैलाश भास्कर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »