कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक हैं सोनभद्र के भ्रष्टाचारी अधिकारी-श्रीकांत त्रिपाठी

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)
पू0न0नि0मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने धान खरीद मे हुयी बड़ी धांधली की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी एस राज लिंगम से मिलकर शिकायत किया था, जिसको डीएम ने एस राज लिगंम ने गंभीरता से लेते हुए शिकायत को जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करा कर उपजिलाधिकारी को जांच का आदेश दिया था। जिसकी नियत तिथी 13 मार्च निर्धारित किया था। परंतु मामले को उपजिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से नही लिया गया और अभी तक धान खरीद मे धांधली की शिकायत पोर्टल पर लंबित है। शिकायतकर्ता पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष क्रमशः श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक जनपद के भ्रष्टाचारी हैं और जिसका साथ और संरक्षण सरकारी कर्मचारी व अधिकारी देते रहते है। करोड़ों रुपए किसानों का लूटने वालों को बचाने की कवायद उपजिलाधिकारी तथा जिलाप्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जो इस जनपद के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है । नेता द्वय ने कहा कि विपणन अधिकारी तथा धान खरीद प्रभारी सोनभद्र की भूमिका भी धान खरीद की धांधली मे बराबर की है, इसलिए अधिकारी जांच मे लीपापोती कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा समय रहते 1 सप्ताह के अंदर जोर इसमें अमर नहीं किया गया तो हम पूर्वांचल नवनिर्माण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे।

Translate »