काशीराम की जयंती मनाये जाने को लेकर बसपा की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र( सीके मिश्रा/ शिव प्रकाश पांडेय) बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक जिला कार्यालय रावर्टसगंज मे कमलेश गोड़ जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे आहुत की गयी।

मुख्य अतिथि शिवबोध राम पूर्व एम एल सी सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल व बी सागर पूर्व जिलाध्यक्ष / सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी सागर ने कहा कि कल 15 मार्च 2020 को ,डी एस 4, बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मसीहा कांशीराम साहब का 86 वां जन्म दिवस (जयंती )है।

गरीबों के मसीहा कांशीराम साहब ने अपना सर्वत्र जीवन आदिवासी गिरवासी बनवासी दलित पिछड़ा समाज के लिए नैछार कर दिया इसलिए हम आज नीले झंडे के नीचे बैठकर सर्व समाज की हर तरह की समस्या का निदान करने का काम करते है।आज बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताए सर्वजन सुखाए के तर्ज पर सुश्री बहन कुमारी मायावती सर्व सामाज के हित के लिए पूरी योजना लागू होती है। बसपा के सरकार मे बहन हर समाज के गरीबों के लिए ज्यादा से ज्यादा कल्याणकारी योजना व रोजगार के माध्यम से खुशहाली लाने का काम करती है।बसपा के सरकार मे भाईचारा दिखाई देता है।कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रहता है।और जनता सुरक्षित व खुशहाल रहती है।और मान्यवर कांशीराम साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला । शिवबोधराम साहब ने कहा कि मसीहा कांशीरामसाहब ने अपने जीवनकाल बहुजन समाज के लोगों को यहशास कराया की देश मे रहने वाले पिछड़ा दलित आदिवासी अल्पसंख्यक व सर्व समाज के जो कमजोर व्यक्ति है असहाय है वह भी देश के हुक्मरान बन सकते है बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान मे दिए गये अधिकार के बारे मे बताया।बहुजन नायक मसीहा कांशीराम के बारे जितना बताया जाय वह कम है।कांशीरामसाहब के अथक प्रयास से बहुजन समाज पार्टी खड़ी है। और देश की राष्ट्रीय पार्टी है।सभी राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी से भय खाते है इसलिए बहुजन समाज के लोगों के तरह तरह का प्रलोभन देकर गुमराह करते है ।हमे गर्व है की हम बसपा के सिपाही है मसीहा कांशीराम साहब के सपनों को पूरा करने का सदैव प्रयास करते रहेंगे। नरेंद्र सिह कुशवाहा पूर्व सांसद ने कहा कि मसीहा कांशीराम साहब के हमेशा हम सभी के दिलों मे जिंदा रहेंगे। उनके बताए गए रास्ते पर चलकर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना है तभी सर्व समाज का भला हो सकता है।
कल दिनांक 15 मार्च को जिला कार्यालय पर मसीहा बहुजन नायक कांशीराम साहब को सुबह 8,30 बजे श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा और उसके बाद सारे लोग मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए ।
बैठक मे — एड0 विरेन्द्र प्रधान, विरेन्द्र मौर्य अविनाश शुक्ला , रमेश पटेल, राज कुमार संघर्षी सत्य प्रकाश पंखा, रामचंद्र रत्ना, फूल मुहम्मद, बलवंत रंगीला अध्यक्ष विधानसभा रावर्टसगंज, डाॅ लोकपती पटेल , कन्हैयालाल आदिवासी राजेश धुसिया, जेपी भारती चन्द्रमणी पटेल भगवानदास भारती जितेन्द्र निषाद उमेश मौर्या, चन्द्रा भारती, सुभाष भारती ,एस एन खरवार ,महेश मौर्य ,मुन्ना भारती राजन धरकार,बिन्दू भारती नागेन्द्र तिवारी धरमेश तिवारी जब्बार अली , लालबहादूर कैलाश भास्कर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »