(रामजियावन गुप्ता)
— चक्रवाती तूफान और बरसात के कहर से कई पेड़ गिरे, बिजली के पोल उखड़े , दर्जनों गांवों की बिजली गायब
बीजपुर (सोनभद्र) शुक्रवार को भारी बारिश तथा आकाशिय बिजली की चपेट में आने से राजेन्द्र प्रजापति निवासी अंजानी महमड के खूंटे में बंधे दो बैलो की मौत हो गईं। बैल की मौत से चिंतित किसान के खेती किसानी का जरिया ही समाप्त हो गया। राजेन्द्र ने तहसील प्रशासन को सूचना दे कर बैलो के मृतु पर राहत सहायता दिलाए जाने की मांग की है। वहीं इलाके के नेमना में सन्तोष, विकास, नन्दू बैस सहित अनेक लोगों के इन्वर्टर और टीवी जल कर फूंक गए तो जरहा स्थिति कई लोगों के इन्वर्टर , मोटर, टीबी जलने की शिकायत बताई जा रही है। इसी प्रकार बीजपुर में कई लोगो के चार्जर बैटरी और इन्वर्टर जल कर खाक हो गए। शुक्रवार को तेज आंधी तूफान के कारण चेतवा से छत्तीसगढ़ और रजमीलान, महुली, जलजलिया, नवाटोला जाने वाले सम्पर्क सड़क
में भीम काय आम का पेड़ गिर जाने से बिजली के दो पोल उखड़ गए तो सड़क में पेड़ गिरने के कारण दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला सम्पर्क सड़क से आवागमन घण्टो बाधित रहा। सूचना पर ग्राम प्रधान जरहा श्रीराम बियार ने मौके पर पहुँच कर पेड़ और पोल को हटवाया तब जा कर सड़क से आवागमन बहाल हो सका। होली के दिन से हो रही बरसात और चक्रवाती तूफान के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली गायब है।