कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करईल में सुबह 9 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दीपक पुत्र राजू गोड़ की मौत हो गयी वही परिजनों को हल्की चोट आई जानकारी के अनुसार उक्त बालक अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था कि अचानक बिजली गरजी व चमक के साथ उसके घर पर गिरी व बिजली गिरते ही बालक जमीन पर गिर पड़ा वही तत्काल परिजनों ने बालक को लेकर कोन प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पहुँचे वही डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया वही उक्त सूचना थाना निरीक्षक राजेश सिंह को दिया जिस पर थाना निरीक्षक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुध्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया बता दे कि लगभग 5 वर्ष पूर्व लगातार उक्त गांव में एक साथ 5 बच्चे कीआकाशीय बिजली से मौत हो गयी थी तब से लेकर आज तक तड़िक चालक यंत्र लगाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है लेकिन अभी तक शासन स्तर से कोई पहल नहीं हो पाई है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal