# व्यापार मंडल के तत्वावधान में हुआ 10 दिवसीय श्रीकृष्ण लीला का आयोजन
चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)खराब मौसम और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद
नगर में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय श्री कृष्ण लीला का शुभारंभ मातृशक्ति सभाषद श्री मती उषा जायसवाल द्वारा बांके बिहारी श्री राधा कृष्ण जी का पूजन अर्चन कर किया गया।
अग्रवाल मार्केट स्थित मैदान में आयोजित लीला के प्रथम दिन भगवान श्री कृष्ण के प्रिय रास मोर नृत्य की मनमोहक, मनोहारी प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर पुष्पा जैन, सुमन सिंह,अंजू जैन, संजय जैन, सुनील सिंह, प्रदीप अग्रवाल, पं.शितलेश शरण,महफूज़ आरिफ, अजय भाटिया,अच्युत जायसवाल, दिव्य विकास सिंह, हीरालाल वर्मा, संदीप अग्रवाल, महेश अग्रवाल, कैलाश मौर्य, विवेक तिवारी, लल्लू श्रीवास्तव, मनीष सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शक उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal