सोनभद्र(शिव प्रकाश पांडेय)आज 12 मार्च दिन गुरुवार को बुध विहार के सामने लगभग 193 दुकान व मकान है, जिससे 5000 पब्लिक का जीवन यापन होता है, सब की दुकानों को उजाड़ने का आदेश प्रशासन द्वारा किया गया, जिसके मद्देनजर उप जिलाधिकारी ने आज निरीक्षण किया और 2 दिन का समय दिया। यह सुनते ही सभी व्यापारीयो और लोगों में हड़कंप मचा है। व्यापारियों ने शासन और प्रशासन से उम्मीद की है कि बस अड्डे को कहीं और स्थानांतरित किया जाए अथवा की दृष्टि में यहां के लोगों का दुकान व मकान और कहीं स्थापित किया जाए, नहीं तो दुकान उजड़ने के बाद लोगों में भुखमरी आ जाएगी, और बाल बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ रहेंगे। निरीक्षण के समय शामिल रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल ,उपाध्यक्ष सुशील कुशवाहा, सभासद आनंद जायसवाल, मुन्ना देवी, लालबाबू सोनकर ,दिग्विजय सिंह, मिथिलेश अग्रहरि, मुस्लिम अंसारी, विजय पांडेय, तुलसी गुप्ता, गिरीश पांडेय आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal