समर जायसवाल –

दुद्धी।सदर विधायक भूपेश चौबे के पिता गोरखनाथ चौबे(84) निवासी हिराचक ने स्थानीय सीएचसी पर तैनात डॉ शाह आलम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
श्री चौबे आज शाम करीब पौने चार बजे दुद्धी अस्पातल में खुद को दिखलाने गए थे।डॉक्टर शाह आलम को दिखाने के लिए ज्यू ही ओपीडी में पहुँचे डॉक्टर भड़क गए और समय समाप्त होने का हवाला देते हुए कक्ष से बाहर निकल गए और विधायक पिता का ईलाज नही किया। विधायक के पिता गोरखनाथ चौबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भूख न लगना व उल्टी महसूस हो रही थी जिसको लेकर हम डॉ शाह आलम को दिखाने गए लेकिन वो समय समाप्त होने का हवाला देते हुए मेरा इलाज करने से मना कर दिया मेरे अनुरोध के बाद भी वो नही सुने और उल्टा भड़क गए। जबकि हमसे पूर्व दो लोगो का इलाज कर चुके थे मेरा नम्बर तीसरा था।डॉक्टर के इस दुर्व्यहार से सीनियर सिटीजन में बेहद नाराजगी देखी गयी।लोगो ने डॉक्टर के स्थानन्तरण की मांग की है।एक घंटे बाद चिकित्सक शाह आलम को पता चला कि वे सदर विधायक के पिता है तो उन्होंने उनसे मिलकर माफी मांगी लेकिन विधायक के पिता कार्रवाई को अड़े रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal