पानी के रास्ते नाव से रेनुकूट ले जाने के फिराक में थे लकड़ी तस्कर
म्योरपुर वन रेंज के कमरीडाड़ नाव घाट का मामला
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@9956353560म्योरपुर वन रेंज के ग्राम पंचायत पडरी के कमरी डाड़ नाव घाट के पास जलाषय में छुपा कर रखा सीधा और साखू के 23 बल्ली और हल्दू का तीन बोटा बुधवार को वन विभाग के एस डी ओ मनमोहन मिश्रा ने पकड़ा है।साथ ही वन तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है।प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह ने बताया की उन्हें गांव से फोन पर गोपनीय सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्कर उक्त स्थान पर सात फिट गहरे पानी मे बल्ली छुपाए है जिसे रेनुकूट भेजा जाना है।श्री सिंह ने बताया कि मौके पर एस डी ओ पिपरी मनमोहन मिश्रा रेंजर शहजादा इस्माईलुद्दीन को भेजा गया ।और गोता खोरो की मदद से बल्ली पानी से निकलवाकर रेंज कार्यलय लाया जा रहा है।श्री सिंह ने बताया कि कटान कर्ताओ को चिन्हित करने के लिए मुखबिरों की मदद ली जा रही है इसके बाद मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।कहा कि पेड़ काटने वालो को किसी भी दसा में बक्सा नही जाएगा। चेतावनी दी कि कोई भी वन क्षेत्र से कटान करते पकड़ा गया तो उसकी खैर नही।उन्होंने रेजर को भी गस्त बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए है।खबर लिखे जाने तक तस्करों की पहचान नही हो सकी थी।