
वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ रोड के करौली मोड़ के पास बोलेरो व साईकिल में हुई टक्कर साइकिल सवार युवक हुआ घायल युवक की हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक जिला अस्पताल हुआ रेफर।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी बेचू पुत्र पंचू भारती 35 वर्ष जरूरी काम के लिए साइकिल से वैनी जा रहे थे कि अपने गांव के सरईगढ़ मोड़ के पास पहुचा तभी सरईगढ़ के तरफ से तेज गति से आरही बोलेरो यूपी 65 BJ 2686 धक्का मार दी जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। बगल में मैच खेल रहे युवको ने दौड़ाकर बोलेरो व ड्राइबर को नशे की हालत में पकड़ लिए।

सूचना पर पहुचे सरईगढ़ चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव मौके पर पहुच गए ड्राइबर सहित बोलेरो पुलिस कस्टडी में कर 108 की मदद से घायल युवक को वैनी प्राथमिक हॉस्पिटल पहुचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने घायल युवक को जिला अस्पताल किया रफर। उधर पुलिस परिजनों की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में बोलेरो को पुलिस कस्टडी में कर ड्राइबर को भेजा जेल। बोलेरो व ड्राइबर रायपुर थाना क्षेत्र के सिकरवार गांव की बताई जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal