सोनभद्र। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से जनपद में संचालित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा गेंदा का फुल, पलास का फुल, पलास का पत्ता, चुकंदर, गाजर का रस, हल्दी आदि का प्रयोग कर हर्बल गुलाल बनाया गया है। जिसका एक स्टाल विकास भवन लगाया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अपील करते हुए कहा है कि आजकल बाजार से केमिकल युक्त अबीर जो त्वचा के लिए काफी नुकसान देय होते है। ऐसे केमिकल युक्त रंगों व गुलालों से बचने के लिए प्राकृतिक रंगों व गुलालों के साथ होली का पर्व मनाये।
विकास भवन में लगे स्टाल से रंग व गुलाल खरीद कर समूह की महिलाओं का सहयोग करने के साथ ही उनका उत्साह वर्धन करे।इसलिए जनपदवासियो से अपील है कि आप सभी अपने परिवार, मित्रों, औद्योगिक इकाईयो एवं प्रतिष्ठानों , ग्रामों, विकास खण्ड में हर्बल गुलाल की बिक्री कराने में सहयोग प्रदान करें।