
रेनुसागर।दिशिता महिला मण्डल सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए सामाजिक संतुष्टि व सहयोग के लिए सदैव सजग रहा है इसी कड़ी में दिश्ति महिला मण्डल रेनूसागर द्वारा प्राथमिक विद्यालय रेनूसागर में वाटर बोतल वितरित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दिशिता महिला मण्डल अध्यक्षा इन्दू यादव ने किया। इस अवसर पर दिशिता महिला मण्डल अध्यक्षा ने बच्चों के शारीरिक विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन की आधार भुत जरूरतों में पेय जल एक अति आवश्यक पदार्थ है। वाटर बोतल से ग्रीष्म ऋतु में बच्चों को ठंडा पानी व सदैव स्वच्छ पेय जल पीने के लिए उपयोगी सि़द्ध होगा वही संक्रमित पानी पीने से निजात मिलेगा।

दिशिता महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय रेनूसागर के 180 बच्चों को शुद्ध पेय जल पीने के उपयोग हेतु वाटर बोतल का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिशिता महिला मण्डल अध्यक्षा व उनकी सहयोगी वरिष्ठ सदस्याऐं विभा शैलेश विक्रम सिंह ,सुनीता सिंह ,इंदू सिंह ,सचिव विभा सिंह ,सहसचिव ऋतु हर्षवर्धन ,तपस्वनी , आशा सैनी व सुमित्रा सहित अन्य सभी सदस्याऐं कार्यक्रम के बीच उपस्थित रही । वाटर बोतल पाकर सभी बच्चों के चेहरे खशी से खिल गये और उन्होने हृदय से दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर के प्रति आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal