पतंजलि परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

सोनभद्र।पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में व युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष पाठक, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय ,

जिला संवाद प्रभारी चंद्रकांत मिश्र, पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री धर्मेन्द्र चौरसिया, युवा भारत के जिला महामंत्री संकट मोचन, पतंजलि योग समिति के नगर महामंत्री अजय कुमार पाण्डेय, युवा भारत के नगर प्रभारी सुबोध मिश्र के साथ पतंजलि परिवार के तमाम योग साधकों कि उपस्थित में रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के आयोजक एवम् संचालक वरिष्ठ योग शिक्षक सुनील श्रीवास्तव जी रहे। समारोह में बड़ी संख्या में एकत्रित योग बंधुओं ने सर्वप्रथम योग आसन एवम् प्राणायाम के पश्चात् आपस में गले मिल कर एवं एक दूसरे को अबीर लगा कर होली कि शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु वरिष्ठ योग शिक्षक श्री ओम प्रकाश जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिठाईलाल सोनी जी व भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक व मुख्य योग शिक्षक श्री सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी जी को अंगवस्त्र प्रदान कर सममानित किया गया

साथ ही आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में पिछले 3 वर्षों से अनवरत चल रही योग कक्षा के सह-योग शिक्षकगण बलदाऊ श्रीवास्तव जी, नगर संगठन मंत्री दीपक कुमार सोनी जी व दीपक कुमार केसरी जी को योग संदेश पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया गया। अमरेश चंद्र त्रिपाठी जी व दयानंद मौर्या जी द्वारा प्रस्तुत होली गीतों और रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति तथा अबीर व गुलाल के तिलक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षक हरी प्रसाद यादव व विमल कुमार सिंह, बद्री सिंह पटेल, पतंजलि योग समिति के नगर संरक्षक गोपालदास केसरी, रूप नरायान, चंद्र बहादुर, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राम सेवक पांडेय, अभय कान्त दुबे, रवि पांडेय, विवेक पांडेय, महेश अग्रहरि, गोपाल सोनी, पुरुषोत्तम, राजू सोनी, गुरु शरण, पन्ना लाल सोनी, लक्ष्मी नारायण पांडेय, सतीश पाल, विजय जायसवाल, मुकेश सोनी, चिंतामणि, गणेश प्रसाद, ठाकुर प्रसाद अग्रहरि, कन्हैया जी आदि सहित नगर के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Translate »