सोनभद्र।ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड विधानसभा की समस्या से मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें विगत दिनों विते खनन हादसा में आदिवासियों के पिड़ीत परिवार के प्रति त्वरित सहायता प्रदान किए जाने पर धन्यवाद और मजदूरों की सुरक्षा सेफ्टी पर गहनता से चर्चा हुई ।

साथ ही जनपद का अधिकतर भाग वनों से आच्छादित है पचहत्तर प्रतिशत भाग में वन है जिनसे इमारती लकड़ियों, आंवला,हर्रा, बहेड़ा, महुआ, बीड़ी पत्ता आदि प्राप्त होते थे जो आज विलुप्त होने के कगार पर है जिससे वनों पर आधारित रहने वाले आदिवासियों पर संकट आ रहा है मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जिसे मुख्यमंत्री जी गंभीरता से लिये और आशान्वित किए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal