चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
मानक को दरकिनार कर किया जा रहा है संड़क निर्माणजहां एक तरफ सरकार लोगों की सुविधा के लिए सड़कों के निर्माण व उनके रख-रखाव के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है जिससे आम जनता को उसका लाभ मिल सके परंतु इसके इतर ठेकेदार द्वारा जनहित में जारी किए गए पैसे को पानी की तरह बहाकर महज खानापूर्ति करने में लगे रहते हैं। ऐसा ही मामला विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत चोपन में देखने को मिला जहां ठेकेदार द्वारा मानक की अनदेखी कर मनमानी तरीके से तारकोल सड़क का निर्माण कराया जा रहा है आलम यह है कि एक तरफ से सड़क बन रहा है तो दूसरी तरफ से उखड़ जा रहा है ग्रामीणों द्वारा इसका बार बार विरोध करने के बावजूद भी सड़क निर्माण में सुधार नहीं लाया गया तो ग्रामीणों ने परेशान होकर इसकी शिकायत भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह से किया जिसपर गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चोपन गांव में बन रही तारकोल सड़क का जायजा लिया जहां घटीया काम होता देख भड़क गये मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सड़क निर्माण में मानक की भरपूर अनदेखी की जा रही है और सड़क हाथ लगाते ही उखड़ जा रही है जब अभी यह हाल है तो आगे क्या होगा और मानक की अनदेखी को देखते हुए काम को तत्काल बंद करा दिया और इसकी शिकायत जिला प्रशासन सहित अपने उच्च पदाधिकारियों को दे दिया वही इस बाबत ग्राम प्रधान विष्णु कान्त मौर्य से बात की गई तो बताया कि ग्रामीणों की बार-बार शिकायत करने पर मैं भी निर्माण करा रहे ठेकेदार को सही तरीके से काम करने की हिदायत भी दिया था लेकिन ठेकेदार द्वारा मानक की अनदेखी कर निर्माण जारी किए हुए है। गौरतलब है कि बिते कई वर्षों से चोपन गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया थाजिससे गार्मीणो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके मद्देनजर रेलवे फाटक से पानी टंकी तक लगभग ढाई किमी संड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया संड़क निर्माण शुरू होते ही गार्मीणो में काफी खुशी व्याप्त है परंतु ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किये जाने से यह जाहिर है कि चंद दिनों मे पुनः संड़क की स्थिति पहले जैसी ही हो जायेगी।
इस मौकेपर भाजपा मण्डल महामन्त्री विकाश चौबे,धर्मेश जैन,अंकुर जायसवाल,संतोष, अमित, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।