बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के बचरा गांव के एक टोला में शादी समारोह की खुशी उस वक्त काफूर हो गई जब मंगलवार की रात पहुंची पुलिस ने शादी न कराने का फरमान जारी कर दिया। हल्दी व मातृपूजन की रस्म पूरी होने के बाद वरमाल पर ग्रहण लग गया। इस वाकये से वधू पक्ष पर जहां गमों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं वर पक्ष भी पुलिस की इस कार्रवाई से हैरत में है। वधू के नाबालिग होने की शिकायत पर पुलिस ने शादी समारोह को रोका है।
बभनी ब्लाक के ग्राम पंचायत बचरा के नवाटोला निवासी युवक की शादी एक की युवती से तय हुई। दोनों ही पक्षों ने शादी का कार्ड सगे-संबंधियों को भेज दिया। चार मार्च को शादी होनी थी।
वधू पक्ष के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी की उम्र 17 वर्ष से अधिक है। वे इसे साजिश करार दे रहे हैं। बभनी थानाध्यक्ष अवनीश चंद सिन्हा ने बताया कि मुख्यालय से आई टीम के नेतृत्व में पुलिस ने शादी को रोका है। इस प्रकरण की जांच की जा रही