सलैयाडीह के ग्रामीणों ने जाम नाली की सफाई के लिए किया प्रदर्शन।

समर जायसवाल –

प्रधान व सेक्रेट्री पर लगाया लापरवाही का आरोप ,बार बार कहने पर भी नही हुआ निराकरण।

गंदगी से गंभीर बीमारियों की संक्रमण की आशंका।

दुद्धी। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह के ग्रामीणों ने जाम नाली को साफ कराये जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया कि खुर्शीद आलम पुत्र ओहाब ग्राम सलैयाडीह के घर के सामने सरकारी नाली बना हुआ है ।जिसमें कई लोंगो के घरों से निकलने वाले गंदे पानी का निकास है।नाली खुला होने के कारण व नियमित सफाई ना होने के कारण जाम हो चुका है ।अब आलम यह है कि नाली का गंदा पानी सड़क के ऊपर से गुजरने लगा है ।नाली के गंदे बह रहे पानी से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है।पीड़ित खुर्शीद आलम ने आरोप लगाया कि फैल रही गंदे पानी और दुर्गंध से उसके बच्चे संक्रामक बीमारी की चपेट में है ।बताया कि अगर नाली की सफाई नही कराई गई तो उसके बच्चे की जान भी जा सकती है।बताया कि इस संदर्भ में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ।जिम्मेदार कान में तेल डाल कर पड़े हुए है।ग्रामीणों ने उक्त समस्या के निदान के लिए डीएम का ध्यान आकर्षित किया है।इस मौके पर सुहैल अहमद ,सुलेमान ,शमशेर,लवकुश चंद्रवंशी ,अकरम,शोएब आलम,श्रवण कुमार ,एजाज अहमद,गुलशेर आलम ,जुम्मन मंसूरी मौजूद रहें।

कैप्शन: ब्लॉक क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में जाम नाली की सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

Translate »