डाला ।अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अभियान की शुरुवात बुद्धवार को सुबह नौ बजे की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टेक्निकल हेड नवीन कुकरेती ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम का संचालन मनोरंजन महापात्रा व संदीप श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से की है। मुख्य अतिथि ने कहा की जब विकाश चालू हुआ तो अद्योगिग विकाश के दौरान दुर्घटनाएं होने लगी, हर महीने सुरक्षा को लेकर बैठक की जाती है, जिसमें दुर्घटनाओं में रोक लग सके।
दुर्घटना गलतीयों के कारण होती है, सुरक्षा का पालन डर से नही मन से होना चाहिए, रोको टोको अभियान भी दुर्घटना को रोक लगा सकती है। माइंस हेड विवेक खोसला ने कहा की हमारे जीवन मे सुरक्षा कितना महत्वपूर्ण है कार्य करने से पहले खतरे की पहचान करें, नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके दुर्घटना को शून्य कर सकेंगे, बिना हेलमेट का घर से ना निकले, जानकारी और बचाव ही सुरक्षा है। सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बस के पिछे कैमरा लगाया गया जो चालक के पास स्क्रीन पर दिखेगा जिससे बस व बच्चे बड़ी दुर्घटना से बच सकेगें। कम्पनी मे चलने वाले सभी वाहनों को स्टीकरींग किया गया है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा पर बिस्तृत चर्चा करके मौजूद लोगो को जागरूक किया गया।सीमेंट फैक्ट्री में हस्ताक्षर अभियान के दौरान शपथ दिलाई की मै प्रतिज्ञा करता हूं कि मै पुनः अपने आपको सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के बचाव के प्रति समर्पित करूंगा और नियमों, विनियमों तथा कार्यविधियों के पालन हेतु यथाशक्ति प्रयत्न करूंगा। मै स्वमं, अपने परिवार, संगठन, राष्ट्रहित तथा पर्यावरण के बचाव के लिए हर संभव प्रयत्न करूंगा। कार्यक्रम मे सुरक्षा मे बेहतर कार्य करने वाले 39 कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।इस दौरान विकास, जे पी तिवारी, पंकज गुप्ता, संजीव शर्मा, एस के शर्मा, दिनेश यादव, अनूप पाण्डेय, विमल सोनी, जगदीश तिवारी, नितिन तालुकदार समेत सैकडों लोग मौजूद रहे ।