दाक्षिणांचल में फैले भ्रष्टाचार और समस्यायों के निदान की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने भरी हुंकार ,सौंपा ज्ञापन।

समर जायसवाल

दुद्धी तहसील प्रांगण में हुआ आम सभा का आयोजन,तीनों ब्लॉक के कांग्रेसीजन ने लिया भाग।

सभा उपरांत सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी को समस्यायों के निराकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

दुद्धी।उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार आज किसान जन जागरण यात्रा के बैनर तले आज तीनों ब्लॉक दुद्धी ,बभनी ,म्योरपुर के ब्लॉक अध्यक्षों की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदेश में फैले व्यापक भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण के विरोध में स्थानीय तहसील प्रांगण में आम सभा का आयोजन हुआ ,सभा उपरांत कांग्रेसियों ने वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश द्विवेदी तथा पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा की अगुवाई में दुद्धी तहसील दिवस अध्यक्षता कर रहे सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी को सोनभद्र के दाक्षिणांचल की प्रमुख समस्यायों के अविलंब निवारण हेतु जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

इससे पूर्व आम सभा की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य माननीय वीके मिश्रा ने किया। आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य राजेश द्विवेदी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमाशंकर यादव ने किया । आम सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा की गत 6 फरवरी से यह किसान जन जागरण यात्रा कांग्रेसजनों द्वारा दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में स्थित दुद्धी बभनी एवं म्योरपुर के 180 ग्राम पंचायतों में से अब तक 53 गांवों में जा- जाकर आदिवासियों वनवासियों ग्रामीणों मजदूरों महिलाओं एवं अन्नदाताओं से मिलकर उनके रोजमर्रा के जीवन में आने वाली समस्याओं को सुनने समझने व एक फार्म में उनके हस्ताक्षर द्वारा भरवाने के उपरांत समस्यायों की निवारण की मांग को लेकर आज ज्ञापन सौपना है।मसलन लाखों लाख लोगों की मांग के अनुसार जल्द से जल्द दुद्धी को जिला बनाओ और विकास कराओ, समय से पहले किसानों की धान खरीदी बंद होना बिचौलियों द्वारा कालाबाजारी करना, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के हर टोले मजरे गांव पहाड़ व नदियों में खुलेआम माफियाओं द्वारा पत्थर बोल्डर बालू खनन होना। अमवार के 10000 किसानों के साथ मुआवजा पैकेज में बरती गई अनियमितता को सुधारना, म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत धरतीडाड़ की विधवा तारावती को शिघ्रात शीघ्र मुआवजा देना, म्योरपुर ब्लाक के रजमिलान व बभनी ब्लाक के पोखरा गांव में जल्द से जल्द पुल निर्माण कराना आदि है।

बतौर मुख्य अतिथि माननीय राजेश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि काश यदि शक्तिनगर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण अपने दायित्वों का निर्वहन किया होता तो शायद हमारा यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुद्धी विधानसभा का एक-एक आदिवासी गर्व व फक्र महसूस करता और स्वर्गीय राजीव गांधी को आजीवन दुआ देता क्योंकि स्वर्गीय राजीव गांधी ने इस प्राधिकरण को देश के सबसे शक्तिशाली प्राधिकरण के रूप में सिर्फ और सिर्फ इन आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए ही 2 नवंबर सन 1985 में स्थापित करते हुए जो धन आवंटित किया था यदि वह धन सिर्फ आज इन आदिवासियों के ऊपर खर्च किया गया होता तो इन आदिवासियों को महज ₹50 के कंबल वितरण कार्यक्रम में आने की आवश्यकता ही नहीं होती, क्योंकि इनकी आर्थिक सामाजिक व व्यक्तिगत स्थिति इतनी मजबूत होती की यह उधर ताकते तक नहीं।हमारी जानकारी के अनुसार अब तक इस प्राधिकरण ने एक हजार करोड़ रुपए के आसपास खर्च कर डाला मतलब तीनों ब्लॉक के 200 गांव में अगर यह राशि वितरित करते हुए देखा जाए देखा जाए तो 1-1 गांव को 5-5 करोड़ रुपए विकास के लिए मिलना चाहिए था।और यदि 5-5 करोड़ रुपए एक एक गांव में खर्च कर दिया गया होता तो ये गांव नहीं सिंगापुर नजर आते और हमारा आदिवासी बनवासी भाई किसी राजा से कम की हैसियत में नहीं होता। लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि यहां के तथाकथित माननीय विधायकों सांसदों प्राधिकरण के सचिवों व अध्यक्षों ने 1000 करोड़ रुपए को आपस में बर्बाद कर डाला।धरातल पर एक भी विकास कार्य नहीं दिखाई देता।आज हम इस मंच से माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से मांग करते हैं कि देश की सबसे विश्वसनीय उच्च स्तरीय आर्थिक व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम से प्राधिकरण को अब तक मिली सारे धन की जांच करा ली जाए ताकि इन आदिवासियों को यह पता चल सके कि हमारा असली मसीहा कौन है। और बेनकाब चेहरों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए। वक्ताओं के क्रम में बभनी प्रभारी वर्तमान प्रधान गंभीरा प्रसाद, म्योरपुर ब्लाक प्रभारी श्री ओम प्रकाश सिंह जी,हुलास प्रसाद,वेद प्रकाश,संतोष दुबे ज्ञान बल्लभ दुबे, कृष्ण मुरारी जायसवाल,धीरज पांडेय, जितेंद्र पासवान,नागेश पाठक,अरुण कुमार चौबे श्रीमती बिंदु गिरी सहित दर्जनों अन्य नेताओं ने अपना अपना संबोधन प्रस्तुत किया।
अंत में तहसील दिवस प्रभारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने एवं उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने संयुक्त रूप से उतर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य वीके मिश्रा से ज्ञापन लेते हुए उपस्थित अन्नदाताओं व कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप लोगों द्वारा जो मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है मांग पत्र में उल्लेखित हर समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शीघ्रात-शीघ्र कार्यवाही संपन्न की जाएगी और जो समस्याएं शासन स्तर की होंगी उन्हें कार्यवाही हेतु शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा। अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे माननीय मिश्रा जी ने उपस्थित हजारों अन्नदाताओं व कांग्रेसजनों के प्रति कृतज्ञता पूर्वक आभार शुक्रिया शुभकामनाएं देते हुए आमसभा समाप्त करने की घोषणा किया।

Translate »