चन्द किलो मिट्टी के लिये ग्रामीण लगा रहे जान की बाजी

पंकज सिंह@sncurjanchal

30 से 50 रुपये बोरी बेचा जा रहा छुई मिट्टी मिट्टी लेने पहुच रहे आधा दर्जन गांव के ग्रामीण

मामला म्योरपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत परनी के कारिडार जंगल के छुई मिट्टी के पास का

म्योरपुर रेंज के परनी ग्राम पंचायत के करीड़ार जंगल स्थित छुई मिट्टी लेने पहुच रहे ग्रामीण परनी,गड़िया,कुंडाडीह,औरहवा,खन्ता,चपरा,टेलहुनिया,पड़री,डडीहरा सहित आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को सोमवार को परनी स्थित छुई मिट्टी के पास रेला लगा देखा गया छुई मिट्टी पहले लेने की मारा मारी ग्रामीणों में ऐसी है कि जमीन के नीचे 10 से 15 फीट तक खुदाई कर दिए है सुरंग नुमा गड्डा ऐसा बन गया है कि ग्रामीण अपनी जान की परवाह न किया बगैर जमीन के अन्दर मिट्टी खुदाई से नही डर रहे है।
रेंज क्षेत्र में रनटोला जंगल मे करीब 20 दिन पहले छुई मिट्टी लेने गया किरविल निवासी एक मासूम की मिट्टी का टीला फ़सकने से दर्दनाक मौत हो गयी थी मिट्टी में दबे शव को म्योरपुर पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद निकाला था धटना के बीस दिन भी नही बीते है की रेंज क्षेत्र के परनी गांव के पास छुई मिट्टी निकालने फिर से ग्रामीणों का हुजूम उमड़ रहा है स्थानीय निवासी शिव गोड़ बताये है कि होली का तेहवार नजदीक है हम ग्रामीणों के पास पैसा का अभाव होने के कारण हम लोग चुना से घर की पोताई न कर इस छुई मिट्टी से पोताई करने को विवश है कहा कि सरकार अब आवास दे रही है लेकिन हमारे ग्राम पंचायत में आवास नही मिल रहा है हम लोग कच्चे के घर मे जीवन यापन करने को विवश है बताया हम सभी जानते है कि जमीन के नीछे ज्यादा खुदाई करने से मिट्टी भसक सकती है पर क्या करे चन्द किलो मिट्टी के लिये अपनी जान की बाजी लगानी पड़ रही है बताया कि पहले नरेगा से काम मिलता था तो हम लोगो का तेहवार व रोजमर्रा की जरूरत पूरी हो जाती थी लेकिन सरकार ने नरेगा बन्द कर के हम लोगो का रोजी रोजगार छीन लिया है।सूत्र बताया कि जब ग्रामीणों का भीड़ ज्यादा होता है तो कुछ ग्रामीण 30 से 50 रुपये बोरी तक निचे से मिट्टी निकाल बेचते है जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है ग्रामीण सन्ध्या कुमारी,महिपत,भइया राम, हलकान,फुल,कुमारी,लल्ली, मनमोहन,श्याम देव का कहना है कि सरकार हमे रोजगार भी मुहैया करा दे जिससे हम चन्द किलो छुई मिट्टी की जंगल चुना का उपयोग कर सके इस मामले में वन क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा इस्माईलुद्दीन ने सेलफोन पर बताया कि मामला संज्ञान में नही है मौके पर स्टाप भेज मामले की जांच करवाता हु।

Translate »