सोनभद्र।28 फरवरी को ओबरा शारदा मन्दिर के पास खदान दुर्घटना में मृतकों के आश्रित एवं घायलों को मुआवजा दिलाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ एवं सोनभद्र जिला के प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह व जितेन्द्र कुमार पासवान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया एवं जिलाधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से मृतकों को रू0 50-50 लाख एवं घायलों को रू0 10-10 लाख सहायता राषि देने एवं खनन अधिकारी, सर्वेयर, पट्टाधारक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करने की मांग की गयी, मांग के साथ-साथ अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से बन्द करने खनन हादसे में मृतक मजदूरों के बच्चों को षिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके जीवीकोपार्जन की जिम्मेदारी तय करने की बात कही गयी एवं सोनभद्र के खनन हादसों की न्यायिक जांच सी0बी0आई0 के माध्यम से कराने की मांग जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र द्वारा की गयी।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष नामवर कुषवाहा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता, सेवा दल के जिलाध्यक्ष कौषलेष पाठक, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आषुतोश दुबे, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, विनोद तिवारी, अमरेष चन्द्र पाण्डेय, सुनीता तिवारी, अरविन्द सिंह, राजीव त्रिपाठी, दयाषंकर पाण्डेय, प्रमोद कुमार पाण्डेय, निगम मिश्रा, जितेन्द्र देव पाण्डेय, धीरज पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय, हरिषंकर गोंड़, राजबली पाण्डेय, देवेन्द्र गुप्ता, ब्रिजेष तिवारी, स्वतत्रं साहनी, समीम अख्तर खान, षीतला सिंह, श्रीकान्त मिश्रा, रामानन्द पाण्डेय, गोपाल स्वरूप पाठक, तारा षुक्ला इत्यादी लोक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal