डाला। स्थानीय नई बस्ती स्थित एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चोपन ब्लाक प्रमुख बबली उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बबली, विद्यालय प्रबंधक बलिश्याम दूबे व प्रिंसिपल स्वेता दूबे ने दीप प्रज्वलित करके किया।जानकारी के अनुसार विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई विषयों को आधार बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक प्रस्तुत किए। इसके तहत बच्चों ने पर्यावरण को लेकर मांगलिक पेंड पर आधारित चरित्र, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ , आसमा में जैसे बादल,स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत लोकनृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को दर्शकों ने काफी सराहा। मुख्य अतिथि बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनके मन मस्तिष्क का विकास होता है।विशिष्ट अतिथि मुकेश जैन ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं श्री जैन ने कहा कि बेटीयां दो घरों को जोडने के साथ साथ समाज व देश को भी ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने का कार्य कर रही हैं इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सभी माता-पिता अपनी सहभागिता निभाएं।विद्यालय कि प्राचार्य श्वेता दूबे ने विद्यालय की उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराते हुए बताया कि कार्यक्रम में कुल 140 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतिभागी सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक अमित शर्मा ने किया। इस दौरान नीरज दुबे ,भैरो प्रसाद,तन्मय तिवारी,धीरज जायसवाल, सुभाष पाल, अंजनी, इंदू शर्मा, कविता वर्मा, कीर्ति पांडे, रेनू सिंह, रिजवाना, बेबी ,विनोद चौबे, अल्ताफ, बृजकिशोर,संजय गुप्ता, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।