डाला ।ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के खनन व्यवसाई सुरेश केशरी की खदान में शुक्रवार को हुए खनन हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद शव गुरमुरा के पटिहवां पहुचते ही महिलाओं की रुदन ने सबको गमगीन कर दिया, मृतक परिवारों को प्रभारी मंत्री सतीश चंद द्विवेदी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी के महिलाओं को चार -चार लाख रुपए का चेक भी वितरित किया गया और अंत्येष्टि स्थल जखनीडाड़ पैदल ही पहुच गए।
जहाँ पार्थिव को नमन कर परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खदान मे खनन अनियमितताओं के चलते सात मजदूर दब गए जहां दो मजदूर को कुछ घंटे मे स्थानीयों की मदद से बाहर निकाल लिया गया
और पांच मजदूर पत्थर की ढेर मे दफन हो गए, दफन हो जाने के बाद मजदूरो की खोज के लिए मशीनो सहित कुशल लोगो की टीम जिला प्रशासन ने लगाई उसके जहां जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने 36 घंटे के भीतर छत विछत शव को बाहर निकाला। सभी शव को बाहर निकलते ही जिला प्रशासन शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल पहुचा दिया गया, पीएम के बाद जब परिजनों सहित शव को एम्बुलेंस से पटिहवां गांव पहुचाया गया, जहां चोपन थाने की मौजूद पुलिस ने चंद समय के भीतर ही अंत्येष्टि स्थल पर जलाने के लिए पहुचाया गया। मृतक परिवारों को को चार चार लाख का चेक देने के बाद प्रभारी मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने बताया की आपकी दर्द को सुनकर मुख्यमंत्री योगी जी पूरी रात्री सो नही सके उन्होने मुझे तुंरत आपके पास भेजा और संदेश दिया की जाने के बाद परिवार जनो को खाने पीने की दिक्कत ना हो उसके लिए मुझे भेजा है, जिससे आप लोगो तक आर्थिक मदद पहुच सके। इस दौरान जिलाधिकारी एस राज लिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, विधायक संजय गौड़, अनिल मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मबीर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, सुनील सिंह, मोहन कुशवाहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।परिजन मुआवजे से संतुष्ट नहीमृतक परिवार के लोग मिले मुआवजे से संतुष्ट नही रहे, परिवार के लोगों ने पच्चीस लाख रुपए मुआवजे की मांग करते हुए साथ ही पट्टेधारक पर खनन अनियमितताओं मे लापरवाही बरतने के लिए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal