रामजियावन
बीजपुर -सोनभद्र। सोनभद्र जनपद से सटे हुये बैढ़न मध्यप्रदेश गनियारी के पास एनटीपीसी रिहन्द के लिए अमलोरी से कोयला बैगन लेकर आने वाली ट्रेन और एनटीपीसी रिहन्द से कोयला लेने जा रही खाली ट्रेन का आपस मे भीषण टक्कर हो जाने से घटना स्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि रविवार की सुबह लगभग 4:40 पर अमलोरी म .प्र. से कोयला लेकर आ रही ट्रेन को बैढ़न के गनियारी के पास नई ट्रैक पॉइंट के पास रुकना था और रिहन्द नगर से खाली जा रही ट्रेन को पास देना था लेकिन खाली जा रही ट्रेन को कोयले भरी ट्रेन ने टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि भरी गाड़ी का इंजन पलटा उसके ऊपर खाली बोगी भी पलट गई उसमें लोको पायलट राशिद अहमद पुत्र शमशेर अहमद 61 वर्ष निवासी चुनार मिर्जापुर सह लोको पायलट मनदीप कर 30 वर्ष निवासी राबर्ट्सगंज और पॉइंट मैन राम लक्षन 31 निवासी चारगोड़ा फंस गये जैसे ही एनटीपीसी रिहन्द के कर्मचारियों को सूचना मिली सारे अधिकारी
ए सी साहू जीएम वेंडम,जीसी चौकसे जीएम मेंटेनेंस,एजीएम- मुकुल रॉय एमजीआर,एन के सिंह बीएमडी,एस के भोई ई एम डी, अजीत कुमार प्रबन्धक,नरसिंह के साथ साथ बचाव व राहत कार्य दल के साथ पहुच गये। हैवी हाइड्रा के मदद से बूगी को हटाकर जब मृतकों के शरीर को निकाला जाने लगा तो परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया और पार्थिव शरीर को हटाने से रोकने लगे मौके पर पहुँचे एसडीएम बैढ़न ऋषि पवार एसडीएम, जितेंद्र वर्मा तहसीलदार ने परिजनों को समझा बुझाकर तत्काल 25 25 हजार मुआवजा और 1लाख तथा नौकरी देने की बात कहकर पार्थिव शरीर को उठवा कर बैढ़न के पोस्टमार्टम घर मे भेजवाया।