समर जायसवाल –

दुद्धी। बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक स्थानीय क़स्बे के डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन में विधान सभा अध्यक्ष राजेश घुसिया के अध्यक्षता में आज दोपहर सम्पन्न हुई।बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही संगठन के मजबूती पर भी जोर दिया।मुख्य अतिथि मंडल क्वार्डिनेटर सुबोध राम ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अभी से ही जिला पंचायत चुनाव में जुट जाएं।ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य जीतने से अध्यक्ष की भी दावेदारी हमारी हो सकती है जिससे पार्टी मजबूत होगी।कहा कि बसपा ही आम दलित आदिवासियों की सच्ची हितैषी है ,आप अपना वोट कहीं और देकर अपना वोट बर्बाद ना करें ऐसा आमजन को समझाएं।प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथों को मजबूत करने में अभी से ही जुट जाएं।इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमलेश गोंड ,जिला प्रभारी रामविचार गौतम ,मो वैश , राजू गुप्ता, मोहन पनिका , बाबु लाल पनिका , ,रामानंद भास्कर, माधव गोंड, ,रामनारायण गोंड, रिचकु राम , रामकेश गोंड, रामलाल,रामलाल भारती,त्रिभुवन भारती,शम्भूनाथ कौशिक,धर्मजीत भारती,अमृत लाल ,रामनारायण गोंड,सुमेर सिंह ,मो लैश ,मो महताब खान,रामलाल गोंड ,नंद कुमार,रामप्रसाद, प्रेमसागर पांडेय, जगदीश भारती के साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal