सोनभद्र। दुध्दी तहसील क्षेत्र के महुली डुमरा जोरकहु सम्पर्क मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इसके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं क्योंकि इन्ही विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण इस पुलिया का यह हाल है। जोरकहु गाँव में भ्रमण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने देखा कि एक पुलिया का यह हाल हैजो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है।यदि इस मार्ग पर कोई छः चक्का ट्रक कोई सामान लेकर जाएगा तो पुलिया तुरन्त टूट जाएगी और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।।डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी,व भाजपा दुद्धी मण्डल के मन्त्री गोरखनाथ ने संयुक्त रूप से बताया कि यह मार्ग सुरक्षित नहीं है ।इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ,अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता जिम्मेदार हैं ।समय रहते यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि इस मार्ग से करहिया, बोधाडीह,धरनवा, औराडण्डी से लोग आते जाते रहते हैं और यह पुलिया कभी भी टूट सकती हैं।लोगो ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कि समय रहते इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।