पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर थाना परिसर में होली त्योहार को लेकर सीओ दुद्धी संजय वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई बैठक में थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व ग्राम प्रधान शामिल हुए इस दौरान सीओ दुद्धी श्री वर्मा ने ग्राम प्रधानों व संभ्रांत नागरिकों से होलिका दहन के बारे में विस्तृत जानकारी ली कहा कि होलिका दहन के दिन थाना क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस चक्रमण करती रहेगी कहा कि रंगों के इस तेहवार को लेकर पुलिस एकदम गंभीर है आवाहन किया कि
त्यौहार के दिन लोग शराब का सेवन न करे तथा आपसी भाईचारा के साथ इस त्यौहार मनाए उन्होंने बताया की अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर आपको दिखे तो आप तुरंत पुलिस को सूचना दें कहा कि जहाँ पहले से जुलूस होली के दिन घूमता है वही धुमेगा नए स्थान पर जलूस नही धुमेगा उन्होंने बताया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये कटिबद्ध है आप पुलिस का सहयोग करें इस दौरान म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र,एस.आई काशी सिंह कुशवाहा,लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,राम देव
तिवारी,मु.खुदुश,ब्रम्हदेव,बुद्धिनरायण,प्रेम चन्द यादव,राम दयाल, सहदेव तिवारी,राम सुधार,राम लखन,इरसाद अहमद,अभय कुमार,शशांक अग्रहरि,हेड.क.राम प्यारे चौधरी,सुनील शर्मा,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal