(रामजियावन गुप्ता)
—- मामला विधवा तारावती का पावरग्रिड के तानाशाही रवैया से जुड़े मुआवजा और क्षतिपूर्ति का
बीजपुर (सोनभद्र) जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर थाना क्षेत्र के सिंदूर गाँव स्थिति टोला धरतीडॉड में गुरुवार को दुद्धि तहसील का प्रशासनिक अमला नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या के नेतृत्व में विधवा तारावती देवी के घर पहुँच कर क्षतिपूर्ति और मुआवजे के आकंलन में जुट गया है। बताया जाता है कि डीएम के सख्त निर्देश पर नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या , कानूनगो मुहम्मद आरिफ, लेखपाल सन्तोष यादव, मनोज कनोजिया, तथा हरिश्चन्द ने गाँव मे पहुँच कर विधवा तारावती का बयान दर्ज
करते हुए गाँव के प्रधान श्यामलाल सहित अन्य दर्जनों लोगों के भी बयान दर्ज कर वर्तमान समय मे दिए जाने वाले क्षति पूर्ति का आंकल किया। साथ ही ब्लाक , तहसील और जनपद स्तर के अलावा पावरग्रिड कारपोरेशन से वर्तमान बैलूयेशन के अनुसार न्यूनतम क्या सुविधा और मुवावजा दिया जा सकती है उसका भी ब्यौरा तैयार किया गया। बताते चले कि यह बिधवा तारावती पिछले लगभग 20 वर्षो से अपने मुवावजे और क्षति पूर्ति को पाने के लिए सरकार को 600 बार पत्र लिख चुकी थी तथा सपथ पत्र देकर राष्ट्रपति से इच्छामृतु की भी माँग कर सुर्खियों में आ गयी है । इसके बाद कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य बी के मिश्रा की पहल पर गांव में महिला आयोग की एक टीम सहित विधायक हरिराम चेरो, और अब दुद्धि तहसील की टीम ने मौका मुआयना कर विधवा को न्याय दिलाने की प्रक्रिया तेज कर दीं है इससे पीड़ित विधवा को एक उम्मीद जगी है कि अब उसके समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा । इसके लिए तारावती ने डीएम एस राजलिंगम सहित विधायक हरिराम चेरो व कांग्रेस नेता वीके मिश्रा के प्रयास का आभार प्रकट करते हुए अपनी इस लड़ाई में अन्य लोगो से मिले सहयोग के लिए सभी को धन्यबाद दिया है।