सोनभद्र।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सोनभद्र ऋतुराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 27 फरवरी, 2020 को दिव्यांगजनों कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण करने के उद्देश्य से सर्वहितकारी सेवा संस्थान, कोन बाजार में परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के कार्यक्रम में 120 दिव्यांगजनो में कुल 50 ट्राईसकिल, 08व्हील चेयर, 20 बैसाखी, 20 कान की मशीन, 10 छडी, 06 सी0पी0चेयर इत्यादि का वितरण किया गया । शिविर कार्यक्रम मे सर्वहितकारी सेवा संस्थान के सदस्यगण व स्थानीय बाजार के सम्भा्रन्त व्यापारीगण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्यामल कुमार गॅागुली, बलराम तिवारी, विनय, मोहम्मद तलहा सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					