
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कारीडांड़ का।
एक बजे भेंजे गए दूसरे विद्यालय के अध्यापक।
बभनी। विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कारीडांड़ में लगभग बारह बजे रसोईयां और आंगनबाड़ी विद्यालय का संचालन करते हुए मिलीं और गांव के ही महेश यादव ग्रामीण का आरोप है कि विद्यालय में अध्यापक सुरज जायसवाल लगभग 15 दिनों से अनियमित रहता है और एक शिक्षामित्र सुभेस यादव जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दुसरे विद्यालय में पढ़ाने से मना कर दिया गया है और अध्यापक की अनियमितता के कारण हम सभी असंतुष्ट हैं। जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सुरज जायसवाल की रात में तवियत खराब हो गई जिससे घर चले गए हैं। जब खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित लिपिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कोई लिखित अवकाश नहीं आया है कुछ समय पहले संपर्क के माध्यम से सूचना दिया। मामले को लेकर अध्यापक की अनियमितता पर चट्टी चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal