रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र)विगत दिनों सीमावर्ती छत्तीसगढ़ में घटित घटना के मद्देनजर नक्सली गतिविधियों के आमद रफ्त को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियो के निर्देशन में सीओ दुद्धी संजय वर्मा द्वारा पांच थानों की पुलिस,पीएसी एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ छत्तीसगढ़ सीमा के नजदीक महुली व रजमिलान के घने जंगलों में गुरुवार को कांबिग कर पुलिस के प्रति ग्रामीणों में विश्वास जगाया गया । काबिंग के दौरान सीओ ने ग्रामीणों से हाल चाल कर उनकी मूलभूत समस्याओं को सुना इस दौरान ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी तरह की आपराधिक घटनाओं के अलावा गाँव मे संदिग्ध ब्यक्तियों के आवागमन की जानकारी तत्काल पुलिस को दे जानकारी देने वालो का नाम गोपनीय रखा जाएगा व उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा अगर
किसी ग्रामीण को कोई समस्या हो तो तत्काल स्थानीय पुलिस को अवगत कराएं आप लोगो की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।इस मौके पर सीओ के साथ दुद्धी,विंढमगंज, म्योरपुर, बभनी,बीजपुर पुलिस सहित पीएसी व सीआरपीएफ के काफी संख्या में जवान उपस्थित रहे।