केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 148वीं बटालियन द्वारा परिषदीय बच्चों को बांटा की खेल सामग्री

सोनभद्र।केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 148 बटालियन के द्वारा सराहनीय कार्य नक्सल प्रभावित विकास खण्ड नगवां के पहाड़ी अंचलों में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग.खेल सामाग्री वितरित किया गया।

बतादें कि सीआरपीएफ के द्वारा समय समय पर गरीबों के उत्थान हेतु विविध कार्यक्रमों आयोजन किया जाता रहा है।इसी क्रम में गुरुवार के दिन पनिकप कला विद्यालय के छात्रों को स्कूल बैग कांपी कलम व खेल सामाग्री वितरित किया गया।साथ ही स्वास्थ्य कैप भी लगाया गया जिसमें तमाम बनवासी गरीब आदिवासी मुफ्त इलाज इलाज कराकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को धन्यवाद देते हुए अपने को धन्य मान रहे थे।इसी प्रकार गुल्लीडांड़, किरहुलिया, खोड़ैला, बड़ैला.महुली मे भी आयोजन किया गया।

सीआरपीएफ के 148 बटालियन के कमान्डेंट राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि पहले पुलिस को देखते ही ग्रामीण भाग जाते थे । अब स्थिति यह है कि गाड़ी देखते ही सभी लोग इकट्ठा हो जाते हैं। हमें जनता के मन पन्नगंज थाना अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने कहा की पुलिस पब्लिक के खांई को पाटने के साथ साथ एक दुसरे के साथ सहयोग की भावना को जगाना है। पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गरीबों की निःशुल्क सेवा करने के लिए सदैव अग्रसर रहेगा। जिस किसी को जब भी कोई आवश्यकता हो बेझिझक थाने पर आ सकता है । जनता के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे । उक्त अवसर पर कमान्डेंट चौधरी जी के अलावा श्री मुकेश कुमार तिवारी सहा0 कमान्डेंट ।पन्नूगंज इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार पांडेय । जटाशंकर पांडेय ग्राम प्रधान भुसौलिया । निर्मला देवी ग्राम प्रधान खोड़ैला । नागेंद्र सिंह ग्राम प्रधान गुल्लीडांड़ । उपरोक्त ग्राम पंचायत के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Translate »