समर जायसवाल –
मनरेगा ,पेंशन,आजीवका मिशन समूह का किये जांच
दुद्धी।ब्लॉक क्षेत्र के आदर्श ग्राम नगवा के पंचायत भवन में बुधवार की दोपहर मनरेगा,पेंशन,समूह की जांच करने पहुचे दिल्ली के नेशनल लेबल मॉनिटर प्रशांत सिंह व कुँवर सिंह ने ग्राम पंचायत के सभी कार्यो का जांच पड़ताल किया प्रत्येक पेंशनधारी व आजीवका समूह के महिलाओ को बुला बुला कर उनके परेशानियो को जाना और मनरेगा के कार्रवाई रजिस्टर का जांच किये एवमं ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम सेवक से मजदूरों को मनरेगा में मिलने वाले मजदूरी की जानकारी लिया।मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों के जॉब कार्ड का जांच कर फील्ड में आवास ,शौचालय,बाउली, कुआ का निरीक्षण किया।
मीडियाकर्मियों द्वारा निरीक्षण के संबंध में जानकारी चाहने पर नेशनल लेबल मॉनिटर प्रशांत सिंह ने बताया कि हम अभी कुछ नही कह सकते 1 मार्च तक डीएम कार्यालय से रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
डीएमएम ने बताया कि नेशनल लेबल मॉनिटर टीम भारत सरकार के तरफ से प्रत्येक जिले में जांच कर रही है।
इस मौके पर डीएमएम एमजी रवि,डीएमएम सतेंद्र गौतम,बीडीओ रमाकांत,डीसी मनरेगा तेजभान सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी चाँदनी गुप्ता,ग्राम सेवक परशुराम,आजीवका मिशन समूह की अनेकों महिलाये एवमं ग्रामीण मौजूद रहे।