चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,एक अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र(सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पाण्डेय) पुलिस अधीक्षक आषीश श्रीवास्तव ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीते दिनों पूर्व चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 14 फरवरी को ग्राम उरमौरा में हुई चोरी की घटना के संबंध में रिजवान अहमद पुत्र स्व0 मोहम्मद नसीर अहमद निवासी अरमौरा थाना रावर्टसगंज सोनभद्र की लिखित तहरीर पर पंजीकृत मुकदमा किया था।

जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ने दो टीमों गठन किया गया था जिन टीमों द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घर में चोरी गए जेवरात,टीवी का शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कल्लू उर्फ कमलेश यादव पुत्र राम दुलारे यादव निवासी ग्राम अरमौरा थाना राबर्टसगंज का निवासी हैं।

जिसके पास—एलसीडी टीवी,जोडा कडा,जोडी घुघूरुदार पैजनी,जोडी सिकडी लटकन दुल्हनिया पायल ,जोड़ी सादा पायल , बचकानी करधन, फुल करधनी 4 लटवाली,ठोस हसुली,2जोडी बच्चों का बेरवा, खुरिया वाली अंगूठी, सिक्का सफेद, जिस पर यूनाइटेड खबर लिखा है,तल्ली लगी नाक की कील, कीली बीना तल्ली की, छोटी नथुनी, सादी बडी नथिया समेत कुल0.3 660ग्राम पीली धातु सफेद धातु01.581 किलो ग्राम पुलिस ने बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
– मिथिलेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली,उप निरीक्षक मोहम्मद अरशद खान प्रभारी चौकी अस्पताल,उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह प्रभारी एसओजी,हे0का जगदीश मौर्य एसओजी,हे0का हरकेश यादव एसओजी,का0 जितेंद्र यादव एसओजी,का0 रितेश सिंह एसओजी,का0 रविकांत सरोज थाना रावटसगंज,का0 पवन सरोज थाना रावटसगंज,हे0का रविंद्र नाथ मिश्रा चालक थाना राबर्टसगंज शामिल रहे।

Translate »