खंडहर में तब्दील पंचायत भवन का नहीं हुआ जिर्णोद्धार।

ग्रामीण पेड़ के नीचे बैठने के लिए विवश।

गुरमा सोनभद्र नगवा विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत अतिनक्शल पहाड़ी ग्रामीण अंचल चिरूई ग़ाम सभा में 5 वर्ष पुर्व बना पंचायत भवन आज के परिवेश में खण्हर में तब्दील होने से ग़ामीण जनता किसी विशेष परियोजन अन्य बैठक के लिए पेड़ के नीचे बैठने के लिए विवश हैं । इस व्यवस्था को देखने के लिए विभागीय अधिकारी भी मुनासिब नहीं समझते।जब कि इस सम्बन्ध में गांव के लोग अधिकारियों को अवगत भी करा चुके 5 दिन पुर्व बी डी ओ व्दारा जांच भी किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि इस पंचवर्षीय योजना का समय भी खत्म होने वाली है।
इस सम्बन्ध में पिंटू जयसवाल, संजय विजय रामविलास इत्यादि ग़ामीणो ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि के व्दारा 5 वर्ष पुर्व बना पंचायत भवन को तोड़ कर उसे खंडहर बना दिया गया और उसमें रखे सभी समान अपने घर उठा ले गए।सभी ग़ाम पंचायत की बैठक अपने घर ही करा लेते हैं। इसकी आम लोगों को भनक तक नहीं लगती है आगे लोगों ने बताया कि अभी हाल में पशु सम्बन्थित बैठक की गई थी इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई अपने खास लोगों को बुला कर कागजी खानापूर्ति करा लिया गया।
इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय ग्रामीण ने जिलाधिकारी से अविलंब उचित जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Translate »