चोरी पर चोरी पुलिस मूकदर्शक. एक का भी खुलासा नहीं. आक्रोश

वैनी/ सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार मे दर्जनों चोरियां बीते एक साल के अन्दर हो चुकी हैं लेकिन एक का भी खुलासा नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।बीते एक साल के अन्दर किसी के ट्रैक्टर से किसी के पीकप से किसी की गोमती तोड़कर तो किसी की आलमारी तोड़कर किसी का समरसेबल किसी का स्टार्टर इत्यादि की चोरियां हुई लेकिन अब तक रायपुर पुलिस ने एक का खुलासा नहीं कर पाई।सबसे मजेदार बात यह है कि 30 दिसम्बर की रात्रि लगभग नौ बजे रमेश जायसवाल पुत्र रामचन्द्र जायसवाल निवासी बलियारी की जलपान की दुकान खलियारी पोखरे पास मे बर्फी. लड्डू.रूपये गद्दा.रजाई की चोरी हुई थी।वहां मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी ने थाना प्रभारी के सामने नामजद बयान किया था और चोरी की तहरीर दिया गया था।यहां तक कि आरोपियों के परिवार के लोग थाने पर जाकर सामान वापसी की बात भी किए बादी के घर पर जाकर सामान वापस करनें तथा नुकसान की भरपाई की बात करते रहे।

एक महीने तक टालमटोल के बाद भुक्तभोगी को बुलाकर 323.504 का मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर दिया गया।बिती रात्रि फिर रमेश जायसवाल के जलपान की दुकान से बर्फी. लड्डू. गुलाब जामून. नगदी की चोरी हो गई।गरीब किसी तरह से कर्ज लेकर एक महिने बाद दुकान खोला था घर में लड़की की शादी पड़ी हुई है।ऐसे में लोग रायपुर पुलिस को सवालिया निगाह से देख रहे हैं।आखिर जाएं तो जाएं कहां।किससे अपनी फरियाद करें।हम गरीबों की फरियाद कौन सुनेगा।यहीं सब सोचकर बाजार वासी ब्यापारी परेशान हैं।थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली को देखते हुए और आशंकित हैं।यहां दलालों की चलती है ।दलाल जो कहेंगे वहीं होगा।भले ही आम को इमली कहना पड़े ।देखना यह है कि अब पुलिस क्या करती है लोगों की निगाहें इसी पर टिकी है।

Translate »