जनपद की समस्याओं को लेकर पूर्वांचल जनमोर्चा की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा ग्राम कैथी रावर्टसगंज सोनभद्र में विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें जनपद की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि जनपद में रावटसगंज बस डिपो है किंतु काफी बसें चंडी होटल से उपर पुल पर होते हुए निकल जाती हैं जिससे रात को चंडी होटल पर सवारी को उतार देते हैं वहां कोई रात को साधन न मिलने के कारण सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए मोर्चा मांग करता है

कि सारी बसें सोनभद्र डिपो अंदर शहर से होते हुए चलाई जाएं ! राष्ट्रीय सचिव पंकज यादव एडवोकेट ने कहा कि शिक्षा से ही आदिवासी समाज का पिछड़ापन दूर होगा इसलिए उच्च शिक्षा के लिए एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए!
जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने कहा कि आदिवासी भाई ही यहां के मूल निवासी हैं। उनके क्षेत्र में बड़े-बड़े कल कारखाने लगाने के बावजूद उन्हें ही उपेक्षित रखा गया। आज वही भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। सोनभद्र आज भी सबसे बड़ा राजस्व देने वाला जिला होने के बावजूद अति पिछड़ा है जनपद के खनिज पदार्थों से उत्खनन होने वाले रॉयल्टी का 50% जनपद सोनभद्र के विकास में खर्च होना चाहिए ! संचालन प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह ने किया। इस मौके पर दीप नारायण पटेल रामविलास सिंह कुलदीप सिंह शंभू पाल प्रदीप चौहान लालजी कनौजिया कमलेश भारती मास्टर भारती वकील खान नवीन पांडे विमलेश कनौजिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे !

Translate »