नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुधवार को होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं । उत्तर-पूर्वी दिल्ली में परीक्षा के कुल 86 सेंटर हैं । कक्षा दसवीं के छात्र-छात्रओं की अंग्रेजी की परीक्षा थी जबकि 12 वीं कक्षा के लिए वेब एप्लिकेशन और मीडिया समेत वैकल्पिक परीक्षाएं होनी थी । सीबीएसई के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘‘दिल्ली के बाकी हिस्से में पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं होंगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली में परीक्षा के लिए नयी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे । उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की घटनाओं के कारण मंगलवार को छह और लोगों की मौत हो गयी । इस तरह सांप्रदायिक झड़पों में मृतकों की संख्या 11 हो चुकी है.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal