पुलिस की अलग अलग जगहों पर छापेमारी में 9 तस्कर गिरफ्तार
_ गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से शराब बनाने के उपकरण और गाजा हीरोइन बरामद
सोनभद्र: रावटसगंज कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ और नशीली चीजों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना रावटसगंज पर तीन टीमों का गठन किया गया गठन करने के बाद रावटसगंज नगर के दीवानी न्यायालय के पीछे कंजर बस्ती में अवैध शराब बनाकर बेचने वाले तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से शराब बनाने के तमाम उपकरण भी बरामद किया है साथ ही 50 लीटर कच्ची देसी शराब और 9 कुंतल लहन जो शराब बनाने के लिए रखा हुआ था और 5 भट्ठी मौके पर पाई गई है
जिसमें सुरेश पुत्र दामन निवासी बरेला थाना रावटसगंज जनपद सोनभद्र अजीत कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी विकास नगर थाना रावटसगंज सुमित्रा पत्नी अमर सिंह निवासी विकास नगर थाना रावटसगंज विनीता पत्नी रमेश निवासी विकास नगर थाना रावटसगंज अंजू पत्नी राकेश निवासी विकास नगर थाना रावटसगंज को भारी मात्रा में लहन और शराब के साथ रावटसगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया ! इसके साथ ही रावटसगंज नगर से सटे जैत बरेला गांव के समीप तथा नगर के वाइट हाउस के करीब चेकिंग अभियान चलाया गया और छापेमारी की गई जिसमें शंभू पुत्र अक्षयबर निवासी बरेला थाना रावटसगंज और बलवंत पुत्र लोरिक निवासी बरेला थाना रावटसगंज को 27 ग्राम हीरोइन और एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नंबर प्लेट और बेचे गए हीरोइन का 55 सो रुपए पुलिस ने बरामद किया है वही संत कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी जेट थाना रावटसगंज और दशरथ पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे निवासी बरेला थाना रावटसगंज के पास से 5 किलो नाजायज गाजा और एक मोटरसाइकिल और गाजा बिक्री का 6500 रुपये नगद बरामद किया है! वही गिरफ्तार करने वाली टीम में रावटसगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक वेकटेश तिवारी थाना रावटसगंज, उपनिरीक्षक अवधेश यादव प्रभारी चौकी चुर्क , महिला उपनिरीक्षक शिवानी मिश्रा, हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, कांस्टेबल विद्याधर यादव, कांस्टेबल रविकांत सरोज, कांस्टेबल अभिषेक पांडे, कांस्टेबल शैलेश कुमार , कांस्टेबल जितेंद्र कुमार , कांस्टेबल उमाकांत , कांस्टेबल सीताराम यादव , महिला कांस्टेबल भारती ने मिलकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है!