शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- थाना क्षेत्र घोरावल के इलाहाबाद बैंक भैरों बकौली मे बीती रात को बैंक के बगल की दिवाल तोडकर चोंरों ने पांच लाख सत्तानबे हजार रुपये उडाकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। सुबह के समय जब लोगों की नजर बैंक के बगल की दिवाल की ईट गायब नजर आई तो इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकीदार नंदू ने बताया कि रात्रि दो बजे के समय 100 नंबर पुलिस भी मौजूद रही और सुबह होते ही मैं घर को चला गया तभी चोरी की सूचना मुझे मिला। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भी बैंक में चोरी की घटना

स्थलीय निरिक्षण किया इसके अलावा दिन भर पुलिस के आला अधिकारी व मोबाइल फोरेंसिक वैन विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी बैंक कर्मियों के साथ बैंक के अंदर जांच में जुटे रहे। तीन दिन पुर्व से बैंक बंद रहने की वजह से खातदारो को सोमवार को चोरी की घटना के वजह से लेन देन ठप रहा जिससे खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पडा। बैंक मैनेजर रवि कुमार दत्ता के तहरीर पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लबे सडक पर बैंक में चोरी की घटना से आसपास के लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal