बर्फ गिरने से किसानों के मुरझाए चेहरे तबाह हुई फसल
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास अंतर्गत म्योरपुर,पड़री, परनी,खैराही,आश्रम मोड़,रासपहरि,कुशमाहा,बलियरी,में रविवार रात्रि में तेज बारिस के साथ जम कर गिरे ओलो से जहाँ ठण्ड में इजाफा हुआ वही फसलों को भारी नुकसान होने से किसानों की चिन्ता बढ़ गयी पक कर तैयार किसानों के सरसो को भारी नुक्सगन हुआ किसान प्रेम चन्द्र,मोहन,जय कुमार,छोटे का कहना है कि जब जब हमारी फसल पक कर तैयार होती है तब तब बारिस हमारा पका फसल को नुकशान करता है

कहा कि ठीक ऐसा ही धान के खेती में हुआ था हम लोग धान काट कर जैसे खलिहान में रखे थे उसी दौरान बारिस आकर हमारे रखे फसल को भारी नुकसान किया था बताया कि अब हमारी अरहर के फूल लग रहे है वही सरसो की खेती पक कर तैयार थी जिसपर पढ़े भारी बारिस के साथ बर्फबारी ने सरसो की फसल को भारी नुकसान पहुचाया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal