सवांददाता प्रवीण पटेल 23-02-2020
सोनभद्र। बीते शनिवार 22 फरवरी को सोनभद्र के घोरावल पहुँचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा सोनभद्र जिले को करोड़ों का सौगात देने के साथ ही मीडिया द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय बेरोगारो को रोज़गार न मिलने की पर उनका बयान में कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में सर्वप्रथम वहा के स्थानीयों को समायोजित किया जायेगा। भाजपा सरकार की यही मंसा है। बताते चले कि कुछ सप्ताह पूर्व भाजपा के मंडल अध्यक्ष समेत क्षेत्र के तमाम भाजपाई स्थानीय बेरोगारो को रोज़गार दिलाने की मांग को लेकर वीपीआर के कैप पर वार्ता के लिए पहुँचे। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर की सुरक्षा में में मौजूद चार से पांच सुरक्षा कर्मी (बाउंसर) से प्रोजेक्ट मैनेजर से न मिलने को लेकर गाली गलौज समेत हाथा पाई भी हो चुकी थी। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में भाजपाई थाने पहुँच कर कार्यवाही की मांग करने लगें। मामले को पुलिस द्वारा सांत कराकर वापस किया गया। अब जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। और उनकी की सरकार में उन्ही की नही सुनी जा रही है। अब देखना ये होगा कि मामला तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या तक पहुँचने के बाद कंपनी भाजपाइयों की सुनती है या नही। स्थानीय बेरोगारो को रोजगार मिलता है या फिर नही।