परीक्षा सेन्टरों पर उड़ाका दल के पहुचने से हड़कंप , 99 बच्चों ने छोड़ी परीक्षा

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) यूपी बोर्ड की इंटर व हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा क्षेत्र में बने दोनो सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई।बकरिहवा स्थित शिवम संकल्प इंटरमीडियट कालेज में प्रथम पाली में हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 346 परीक्षार्थियों में से 299 बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया 47 बच्चे अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटर की गृह विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 69 परीक्षार्थियों में से 64 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया 05बच्चे अनुपस्थित रहे। इसी क्रम में रजमिलान स्थित अम्बेडकर इंटरमीडियट कालेज में प्रथम पाली में हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 252 परीक्षार्थियों में से 221 बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया 31बच्चे अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटर की गृह विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 162 परीक्षार्थियों में से 146 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया 16 बच्चे अनुपस्थित रहे। डी पी सिंह के नेतृत्व उड़ाका दलने दोनों सेन्टरों पर जांच किया। सचल दस्ते में आशुतोष मिश्रा पूरी निगरानी करते रहे।

Translate »