कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ मासिक धर्म पर कार्यशाला का आयोजन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।शनिवार को विकास खण्ड बभनी के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में पिरामल फाउंडेशन की गांधी फ़ेलो ख़ुशी सिंह ने ‘माहवारी: स्वच्छ प्रबंधन तथा भ्रम जागरूकता’ हेतु विद्यालय की छात्राओं, रसोईयों, समुदाय की महिलाओं तथा शिक्षकों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। आपको बता दें कि पीरामल फाउंडेशन की गांधी फ़ेलो ख़ुशी सिंह जो पिछले 2 साल से महत्वाकांक्षी जनपद सोनभद्र में प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है। ख़ुशी ने बताया कि ‘मासिक धर्म के कारण अक्सर छात्राओं के कक्षा में उपस्थित ना होने अथवा छोड़ देने के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित होती है जिसको लेकर लगातार कार्य करने की आवश्यकता है।” अब तक उनके द्वारा घोरावल तथा बभनी ब्लॉक की 800 से ज्यादा लड़कियों, तथा महिलाओं के साथ कार्यशाला कर चुकी हैं जिससे विद्यालयों में छात्राओं का ठहराव बढ़ा है।

आज के कार्यशाला में छात्राओं को वीडियो और गतिविधि के माध्यम से माहवारी आने का कारण, महत्व तथा मासिक चक्र के दौरान स्वच्छता बरतने के बारे में बताया गया तथा पोषक तत्व(आयरन, कैल्शियम युक्त) भोजन और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गयी।”माय फर्स्ट पीरियड स्टोरी” नामक गतिविधि के दौरान छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किये और खुलकर मासिक धर्म के बारे में बात की।
लड़कियों ने बताया कि उनको इसके बारे में विस्तार से नही पता था क्योंकि उनको किसी से पूछने में शर्म आती है। अगर हिम्मत करके किसी से पूछती भी है तो उनको ये बोलकर चुप करा दिया जाता कि उनको भी नही पता। बच्चियों ने बताया उनको सैनेटरी पैड के सुरक्षित उपयोग के बारे में अच्छे से जानाकरी मिली और आज वह अच्छे से जान गई है और वह अपने घर पर भी बताएंगी।पिछडा क्षेेत्र होने के कारण छात्ओ को समस्याओंं की मूल जानकारी न मिल पाने से समस्याओं को झेलना पडता तथा विभाग की तरफ से मिलने वाले सैनेटरी पैड्स छात्राओं में वितरित किया गया।इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाए साामिल रहे।

Translate »