सोनभद्र। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोनभद्र को करोड़ो की सौगात देते हुए यहां मिली सोने की खदान को भगवान श्रीराम और काशीविश्वनाथ की कृपा से जोड़ा। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर में किसी भी प्रकार से खजाने की कमी न होने पाए इसलिए भगवान श्रीराम ने यह खजाना दिया है। इसके साथ ही यहां के गरीब आदिवासियों के विकास पर पूछा गया तो उनका कहना था कि जिस तरह हम पाकिस्तान से लड़ रहे है उस तरह गरीबी से लड़ कर उसे दूर करेंगे। सोनभद्र की घोरावल विधानसभा के औराही गांव में कार्यकर्ता सम्मान व जनसभा को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उक्त बातें कहा।सोनभद्र में घोरावल विधानसभा के औराही गांव में भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान व जनसभा का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल मे किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे, उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी और काशी प्रान्त के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने घोरावल विधानसभा में 5466.33 लाख रुपये की 54 परियोजनाओं शिल्यान्यास व 637.74 लाख रुपये के सर्किट हाउस का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वह कार्यकर्तों में 2022 के चुनाव की तैयारियों में अभी से लग जाने के लिए कहा।उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि यहां के कार्यकर्ता जिस प्रकार सन 2014, 2017 व 2019 मे विजय श्री दिलवाया उसी प्रकार 2022 मे विधानसभा होने वाले चुनाव मे विजय श्री दिलवाने का काम करेंगे जय श्री राम के नारो के साथ उदबोधन शुरू किया। मै भाजपा का कार्यकर्ता पहले उप मुख्यमंत्री बाद में हूँ।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मिले सोने की खान ने सोनभद्र को उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर पहले स्थान पहुंचा दिया। श्रीराम मंदिर एवं बाबा विश्वनाथ का मंदिर कारिडोर बनने के पूर्व ही सोनभद्र को सोने की खान मिलने की वजह से पूरे प्रदेश की गरीबी दूर हो जाएगी।इसके साथ ही कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं अखिलेश यादव जी 45 से 51 हो जाए यही बहुत बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं वैसे ही गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।सोनभद्र में एक मिलियन डॉलर से अधिक स्वर्ण भंडार मिला है, यूरेनियम का भी समाचार मिला है। भगवान की कृपा भारत व प्रदेश पर मिल रह है। रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है व बाबा काशी विश्वनाथ का कारीडोर बन रहा है , धारा 370 हट गया है और राष्ट्र मन्दिर निर्माण के लिए किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए इसलिए धरती मैया ने अपना खजाना खोल दिया है । हम इसे रामलला का बाबा काशीविश्वनाथ का धरती मैया और जनता जनार्दन का आशीर्वाद मानते हैं। उनके आशीर्वाद से ही इतना बड़ा भंडार मिला है। 2005 और 2012 में सर्वे हुआ काम पूरा नही हुआ और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार काम पूरा करेगी भंडार किसके काम आएगा या वक्त बताएगा।इस अवसर पर सोनभद्र के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्वीवेदी,राज्यसभा सांसद रामसकल, भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या,ओबरा विधायक संजीव गोंड़, विधायक भूपेश चौबे, सोनभद्र सांसद पकौड़ीलाल कोल,पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार,पूर्व विधायक उदयलाल मौर्या, पूर्व विधायक तीरथराज,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी,अशोक मिश्रा, अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल,सुरेंद्र मौर्या,श्रवण कुमार, अरुण कुमार पांडे, कैलाश बैसवार,भाजपा जिला महासचिव अमरनाथ पटेल,अजीत रावत,ओम प्रकाश दुबे,मोहन कुशवाहा समेत हाजरो कई संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।