सवांददाता प्रवीण पटेल 21-02-2020



शक्तिनगर/आज शक्तिनगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आज कोहरौलिया से लेकर ज्वालामुखी मंदिर समेत एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर स्थिति शिव मंदिर पर आज शिव भक्तों की सुबह सूर्योदय से पहले ही भीड़ भोलेनाथ के दर्शन के लिए देखने को मिली। इस दौरान कोहरौलिया के शिव मंदिर व शक्तिनगर के शिव मंदिर पर मेले के रूप में तमाम दुकाने भी सजी रही। साथ ही सुरक्षा को लेकर बीना चौकी पुलिस समेत शक्तिनगर की पूरी पुलिस बल सुरक्षा को लेकर तठस्थ रही। शक्तिनगर में आज शिव बारात निकाली गयी। आज शिव बारात विगत वर्षों की तरह विधिविधान पूर्वक शाम चार बजे शिव मंदिर से बारात निकाली गई। बारात कालोनी परिसर में भ्रमण कर पुनः शिव मंदिर पहुँची। इस दौरान भोले बाबा के भेस में नन्हे मुन्ने बच्चे उनके साथ भूत प्रेत के वेश भूषा में यह दृश्य बेहद मनमोहक लग रहा था। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal