सवांददाता प्रवीण पटेल 21-02-2020


अनपरा/ अवधूत भगवान राम सेवा सदन अनपरा में विविध कार्यक्रमों के साथ दो नंबर गेट स्थित आश्रम में महाशिवरात्रि एवं 36 वा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ए.के राय आचार्य शुक्ल पूर्व सचिव, अरविंद सिंह ने कहा कि पर्व हमारे संस्कृत के परिचारक हैं विद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनपरा के गायक कलाकार जुड़वा भाई आशीष पांडे व अनुज पांडे ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पनिया लाले लाले गोरा हमरो के चाही। बम बम बोल रहा है काशी, छोड़ो शिवजी फैशन पुराना आदि गीतों ने खूब वाहवाही लूटी।विद्यालय की छात्राएं प्रिया,, शालिनी , साक्षी, रोमी, सना, ने भी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विजय प्रकाश सिंह जय शंकर पांडे आलोक श्रीवास्तव, नीलिमा जोशी, प्रीति सिंह सहित तमाम लोगों ने अपने विचार रखे इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया अनपरा के दोनों जुड़वा भाइयों को माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal