जेम्स इंग्लिश स्कूल में मनाई गई 25 वाँ वार्षिकोत्सव।

समर जायसवाल –

वार्षिकोत्सव में नन्हे मुंहों ने मोहा मन।

कार्यक्रम के माध्यम से मदर टेरेसा द्वारा निर्धन और दिन दुखियों की समर्पण भाव से सेवा को दर्शाया।

दुद्धी।क़स्बा स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल में कल गुरुवार की देर शाम 25 वाँ भव्य वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया इस दौरान सांस्कृतिक और मनमोहक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे मुन्हें बच्चों ने एक से बढ़कर एक अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुवात प्रार्थना गीत से हुई।इसके बाद स्वागत गीत ,कत्थक नृत्य ,मदर टेरेसा का निर्धन व दिन दुखियों की सेवा में समर्पण भाव को झांकी के माध्यम दर्शाया गया, कार्यक्रम में आसाम की आदिवासी महिलाओं द्वारा फसल काटने से पहले गाये जाने वाले गीत व नृत्य,अध्यापक और बच्चों के बीच आधुनिक समय मे प्रतिदिन घटित होने वाली घटनाओं को मनमोहक कव्वाली से प्रस्तुत किया गया।नन्हे मुन्हें बच्चों ने आकषर्क परिधानों में अपने कक्षाओं में पढ़ाये जाने वाले कविताओं का प्रस्तुतिकरण ,भारत के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध माने जाने वाले नृत्य को बारी बारी से प्रस्तुतिकरण कर अतिथियों से खूब तालियां बटोरी।इससे पूर्व कार्यक्रम में आये अतिथियों स्कूल से शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर जज बनी दुद्धी की बेटी प्रगति ,के गुनासेकरन डाइरेक्टर हाई चाल जेम्स ,जेया सिंह डेविड सेक्रेटरी जेम्स इंग्लिश स्कूल दुद्धी को प्रिंसिपल प्रिसिल्ला ,प्रशासक नेहेमियाह,वाईस प्रिंसिपल विनोलिया के द्वारा समान्नित किया गया।मुख्य अतिथि सिविल जज मिसेज प्रगति ने अपने शिक्षकों का आभार जताते हुए अपने संबोधन में अनुभव साझा करते हुए कहा कि चाहे जिंदगी में कितनी भी विषम परिस्थितियां छात्र जीवन में आये लेकिन जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए अपने गुरुजनों का आदर करते हुए नित्य पढ़ाई करने से एक दिन सफलता आपके क़दमों को जरूर छुएगी।इस मौके पर तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा , नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ,स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार पांडेय, भाजपा नेता राम नरेश पासवान के साथ काफी संख्या में बच्चों के माता -पिता मौजूद रहें।

Translate »