शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- महाशिवरात्रि पर्व पर गौरीशंकर गांव में श्री शिव पार्वती मंदिर एवं श्री कामनेश्वर मंदिर डोहरी के मंदिर प्रांगण माला फूलों से सजाया गया था और सुबह होते ही शिव भक्तों के द्वारा दर्शन पूजन व जलाभिषेक करने का तांता लगा रहा। जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों के हर हर महादेव, जय माता दी के नारो व चन्द्रघंटों से शिवालय गुजायमान रहा। ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी पर भगवान भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में विद्यमान हैं और जाग्रत शिवलिंग मे भगवान शिव और माता पार्वती का वास होता है तथा ध्यान लगाकर
पूजा करने पर हर मनोकामना पूरी होती हैं। और आज शिवरात्रि के दिन से गौरीशंकर मंदिर के पास साप्ताहिक मेले की शुरुआत हो जाती हैं जहाँ पर गुड से बनी हुई जलेबी प्रसिद्ध मानी जाती हैं।